उचित मूल्य की दुकानों में CCTV कैमरा

उचित मूल्य की 4 हजार दुकानों में लगा सीसी टी.व्ही. कैमरा उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न कम मिलने की शिकायतों पर जांच के निर्देश

(रायपुर) :- उचित मूल्य की दुकानों में CCTV कैमरा खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज मंत्रालय (महानदी भवन) में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न कम मिलने की शिकायतों पर जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण और वितरण की जिलेवार समीक्षा की।

यह भी पढे = कोविड-19 टीकाकरण तैयारियों की समीक्षा

भगत ने फोर्टिफाईड चावल, गुड़, शक्कर और चने के वितरण के लिए

पर्याप्त मात्रा में भण्डारण सुनिश्चित करने कहा

जिन दुकानों में 5 हजार से अधिक राशनकार्डधारी ऐसे दुकानों का

युक्तियुक्तकरण करने, राशन दुकानों में पेयजल व्यवस्था, रंग-रोगन रेट लिस्ट लगाने के साथ

ही निरंतर निरीक्षण करते रहने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

यह भी पढे = धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा

बैठक में खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के 4 हजार शासकीय

उचित मूल्य की दुकानों में सी.सी. टी.व्ही. कैमरा लगाए जा चुके हैं, इनमें 109 शहरी क्षेत्र की

दुकाने एवं 2 हजार 900 ग्रामीण क्षेत्र की दुकाने शामिल हैं। शेष राशन दुकानों में सी.सी. टी.व्ही.

कैमरा लगाने की प्रक्रिया जारी है। राज्य में 4 हजार 427 उचित मूल्य की दुकाने पंचायतों द्वारा, 4

हजार 29 दुकाने सहकारी समितियों द्वारा, 3 हजार 925 दुकाने महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा

117 दुकाने वन सुरक्षा समितियों द्वारा एवं 29 उचित मूल्य की दुकाने नगरीय निकायों द्वारा

संचालित की जा रही है। प्रदेश में अप्रैल 2020 से अब तक 2 लाख 77 हजार नए राशनकार्ड जारी किए गए हैं और 2 लाख 76 हजार 808 सदस्यों का नाम जोड़े गए हैं। उचित मूल्य की दुकानों में अप्रैल 2020 से अब तक खाद्यान्न कम पाए जाने की 511 शिकायतें मिली है, जिनमें से लगभग शिकायतों का निराकरण हो चुका है। “””——–

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular