तालाबों को सुसज्जित करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने महासमुन्द के तालाबों को सुसज्जित करने के दिए निर्देश : तालाबों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाएं: कलेक्टर डोमन सिंह

(महासमुन्द):-तालाबों को सुसज्जित करने के दिए निर्देश कलेक्टर डोमन सिंह ने गत दिवस जिला मुख्यालय महासमुन्द के विभिन्न शासकीय कार्यालय, नगर के वार्डाें, तालाबों और सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय पहुंचकर वहां की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। तहसील कार्यालय परिसर के रिक्त भूमि पर गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने वार्ड क्रमं 20 एवं 21 में चलाए जा रहें सफाई कार्यों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वार्डवासियों ने बताया कि विगत दो-तीन महीनों से नाली की सफाई नहीं होने की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने मुख्य

यह भी पढे = देश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है।

नगरपालिका अधिकारी को संबंधित सफाई कर्मी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

इसके उपरांत कलेक्टर सिंह ने शहर के मध्य में स्थित प्राचीन महामाया तालाब का निरीक्षण किया।

इस पर उन्होंने तालाब में महिलाओं के स्नान वालें स्थानों पर चेंजिंग रूम बनानें, आस-पास की

साफ-सफाई, गंदगी नहीं फैलानें, तालाब के किनारं सुसज्जित पेंटिंग कराने, पूजन सामग्री को

विसर्जन करने के लिए अलग से टंकी का निर्माण करने को कहा। जिस पर श्रद्धालु हवन पूजन

सामग्र्री को वहां विसर्जित कर सकें। इससे पानी का तालाब दूषित नहीं होगा। इसके उपरांत शितला

तालाब, टामकी तालाब, बंधवा तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां साफ-सफाई,

पिंचिंग, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, सी.सी. रोड एवं तालाबों के आस-पास वृक्षारोपण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सब्जी ठेला सड़क पर लगानें से सब्जी बाजार आने वालें लोगों को वाहन पार्किंग करने में असुविधा

होती है। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि महासमुन्द शहर के इन तालाबों पर कराए जाने वाले कार्ययोजना के बारें में अवगत कराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम सुनील कुमार चन्द्रवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के संबंधित अधिकारी उपस्थित थ

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular