राहुल गांधी को पागलखाने में भर्ती किया जाये भाजपा से विज ने कहा


चंडीगढ़ :- विज ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डंडे से मारने की बात करने वाले राहुल गांधी को किसी अच्छे पागलखाने में भर्ती करवा देना चाहिए। हिंसक राहुल गांधी का ऐसे खुले में घूमना लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है। उन्हें नुकसान हो सकता है।’ इससे पहले दिल्ली की एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि युवा इतने गुस्से में हैं कि छह महीने में मोदी को डंडे पड़ेंगे।
हौज काजी में । रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा , ‘ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को राहुली गांधी को करारा जवाब दिया। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते समय पीएम ने बिना राहुल का नाम लिए कहा, ‘मेरे बारे में कहा गया है कि छह महीने में मुझे डंडा मारा जाये।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular