सीएएफ जवान ने चलाई गोली 2 जवानों की मौत

बीजापुर. सीएएफ के एक जवान ने शनिवार रात साथियों पर फायरिंग कर दी. जिससे एक जवान की मौत हो गई,…

सीएएफ जवान ने साथियों पर की फायरिंग, एक की मौत, 2 गंभीर

बीजापुर. सीएएफ के एक जवान ने शनिवार रात साथियों पर फायरिंग कर दी. जिससे एक जवान की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में गोली चलाने वाला सिपाही भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, फरसेगढ़ क्षेत्र में सीएएफ का कैंप में 13वीं बटालियन के जवान ड्यूटी पर हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार रात किसी बात को लेकर जवानों का आपस में विवाद हो गया. इसके बाद एक जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान के पैर में गोली लगी है.

वहीं फायर करने वाले जवान ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. गोली उसके जबड़े को चीरती हुई निकल गई है. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले जवान का नाम दयाशंकर शुक्ला है, जबकि मरने वाले जवान की पहचान रविरंजन के रूप में हुई है. जबकि अन्य घायल का नाम मोहम्मद आरिफ है. दयाशंकर शुक्ला को देर रात हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया और रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरा जवान मोहम्मद शकील का इलाज बीजापुर जिला अस्पताल में जारी है. अधिकारियों के मुताबिक, अभी जवानों के बीच विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular