शिक्षा विभाग का 4 हजार लेते पकड़ाया

बिलासपुर. बीईओ कार्यालय कोटा में पदस्थ एक बाबू को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे…

शिक्षा विभाग का बाबू 4 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिलासपुर. बीईओ कार्यालय कोटा में पदस्थ एक बाबू को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.  जानकारी के मुताबिक, कक्षा 9वीं के छात्र अंकित यादव की एनीकट में बहने की वजह से मौत हो गई थी. मृतक के चाचा दिलहरण यादव ने छात्र सुरक्षा बीमा का फॉर्म भरा था. छात्र सुरक्षा बीमा की फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में बाबू बेदूराम कैवर्त ने दिलहरण से साढ़े 5 हजार रुपए की मांग की थी. दिलहरण ने इतनी राशि ना दे पाने की असहमति जताते हुए कुछ राशि कम करने की बात कही.

जिस पर बाबू ने 4 हजार रुपए में फाइल आगे बढ़ाने के लिए राजी हो गया. इसके बाद पीड़ित दिलहरण यादव ने एसीबी से इसकी शिकायत कर दी. जिस पर एसीबी ने बाबू को रंगे हाथ पकड़ने प्लान बनाया और उन्हे रंगीन नोट देकर कार्यालय भेजा. उन्होने जैसे ही रंगीन नोट बाबू को दिए, एसीबी की टीम ने बीईओ कार्यालय में छापा मारा और बाबू बेदूराम कैवर्त को 4 हजार रुपए के रंगीन नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular