विधायक न. प. अध्यक्ष कालेज के वार्षिक उत्सव में

महासमुंद। शांत्री बाई महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि के आसंदी से क्षेत्र के विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा फस्ट बैंच पर बैठे छात्र हो या लास्ट बैंच पर बैठने वाले स्टूडेंट्स हो सभी होनहार और बुद्धिमान होतें हैं, लेकिन अपनी बुद्धि का लोग 20 प्रतिशत ही उपयोग कर पातें हैं। खेल कुद में पराजित हुए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है।उन्होंने कहा मान लो तो हार है, ठान लो तो जीत है। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा सोशल साइट्स पर बहुत चीजे परोसी जा रही है। सिर्फ ज्ञानवर्धक चीजों को ही अपनाएं।इससे बुद्धि का विकास होगा। कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा महाविद्यालय से निकलकर छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपना भविष्य तलाशेंगे। किसी को जल्दी मुकाम हासिल हो जाता है, तो किसी को संघर्ष के पथ पर चलना पड़ता है। इससे कभी निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा महनत और लगन से आगे बड़ा जा सकता है।नपाध्यक्ष ने अपनी यादों को साझा करते हुए कहा कभी दर्शकदीर्घा में बैठकर हमने भी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया करते थे। आप सभी को देखकर वो लम्हा याद आ गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चंद्रहास चंद्राकर ने भी संबोधित किया। इस वार्षिकोत्सव में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान विभिन्न खेल कूद में प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दें कि
चंद्रनाहू शिक्षण समिति द्वारा संचालित शांत्री बाई कला एवं वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय में अधिकांश छात्र-छात्राएं दूर दराज से यहां अध्ययनरत हैं। कार्यक्रम में अधिवक्ता द्वारिका चंद्राकर, चमन चंद्राकर, रामानंद चंद्राकर, ईश्वर चंद्राकर, श्री किशोर, प्राचार्य डॉ. सविता चंद्राकर सहित महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular