विधानसभा क्षेत्र में महासमुन्द जिला अध्यक्ष का दौरा

(महासमुन्द):- एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने ग्राम कुकराडीही और खैरझिटी पंचायत में रोजगार गारंटी योजना से चल रहे काम का निरीक्षण किया और जरूरतमंद मजदूरों को सुखा राशन भी बाँटा ।

डॉ रश्मि चंद्राकर ने बताया कि “जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा रोजगार गारंटी का काम चालू कराया गया है तब से जिला के मजदूरों के चेहरे पर रौनक आई है । कोरोना वायरस लाॅकडाउन अवधि के दौरान मनरेगा के तहत रोजगार प्रदान करने में छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर है वर्तमान में राज्य की 9883 ग्राम पंचायतों में विभिन्न मनरेगा कार्यों के तहत 18 लाख 51 हजार 536 मजदूरों को काम पर लगाया गया है। जिसमें महासमुंद ने मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा मजदूरों को रोजगार दिया है।

mnsnews

महासमुंद जिले में एक लाख 28 हजार मजदूरों को मनरेगा के तहत काम के अवसर प्राप्त हुये हैं जो की छत्तीसगढ़ प्रदेश में सबसे अधिक है। श्रीमती चंद्राकर ने आगे बताया कि उनके द्वारा प्रतिदिन रोजगार गारंटी योजना के जरिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है एवं कोरोना वायरस लाॅकडाउन के समय कैसे आपस में दुरी बना कर कार्य करना चाहिए बताया जा रहा है तथा जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन, मास्क, और साबुन वितरण किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर जी ने समस्त श्रमिकों को मजदूर दिवस की बधाई दी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट किया।

आज निरीक्षण के दौरान जिलापंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, वरिष्ठ कांग्रेसी अरूण चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधि ब्रजेंन बंजारे, सरपंच जीवन लाल साहू, उपसरपंच रत्नाबाई, शंकर ध्रुव (पंचगन) पवन, हेम कुमार, नरेंद्र (ग्राम प्रमुख) छबिलाल यादव, भगवानी ध्रुव, रेखू साहू, आनंद कुमार दीवान, गेंदा बाई दीवान, (पंच) वीर सिंह, दीवान पन्नू दीवान, देवनाथ दीवान खैरझिटी सरपंच व रोजगार गारंटी योजना के जरिए कार्य कर रहे मजदूर उपस्थित थे।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular