रायपुर:-छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। एक बार फिर बदली के साथ बारिश हो रही है। आज सुबह राजधानी रायपुर में बारिश हुई। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बलरामपुर और सरगुजा सहित प्रदेश के अन्य कई जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों में बारिश की संभावना जताई है। बार-बार बारिश चलते सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
राजधानी रायपुर में सोमवार का दिन काफी गर्म रहा और यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर था। मंगलवार को यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में पिछले दिन के मुकाबले दो डिग्री गिरावट की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते कम दबाव का क्षेत्र बनने से मंगलवार की सुबह राजधानी रायपुर में बारिश हुई। करीब 10 मिनट तक हुई बारिश के बाद मौसम बदल गया और धूप खिल गई। इसके साथ ही हवाओं की वजह से थोड़ी ठंडक का अहसास हुआ। आसमान में थोड़े बादल नजर आ रहे हैं और धूप के साथ बादलों की लुकाछिपी का खेल चल रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में राजधानी रायपुर के अलावा सरगुजा, जशपुर, कोरिया जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। बलरामपुर जिले में एक-दो स्थनों पर बारिश के साथ ओला वृष्टि की संभावना भी जताई गई है।
दूसरी तरफ सरगुजा में कड़ाके की ठंड अब भी पड़ रही है। यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आस-पास बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक-दो दिनों में मौसम साफ होगा, लेकिन उत्तर छत्तीसगढ़ में अभी तेज ठंड कुछ दिनों तक बरकरार रहेगी।
राजधानी में सुबह-सुबह बारिश प्रदेश में और कंहा कंहा हो सकती है बारिश
- Advertisement -