राईस मिल में फर्जीवाड़ा

महासमुंद-सैकड़ों किसानों का करोड़ो रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाले महामाया एग्रोटेक राईस मिल के प्रोपाईटर तेज प्रकाश चन्द्राकर पिता भूषण लाल चन्द्राकर पुरानी मंडी रोड़ निवासी के खिलाफ पुलिस ने गुरूवार २६ दिसम्बर को भादवि की धारा ४२०, ३४ के तहत अपराध पंजीबध्द किया है व् मामले की विवेचना की जा रही है.

ज्ञात हो कि पूर्व में कृषि उपज मंडी समिति महासमुंद के सचिव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया था कि महामाया एग्रो टेक साराडीह के प्रोपराइटर तेज प्रकाश चन्द्राकर ने कृषकों से क्रय किए गए धन का भुगतान भू राजस्व बकाया राशि के रूप में वसूल कर भुगतान करने हेतु प्रकरण कलेक्टर जिला महासमुंद के माध्यम से न्यायालय तहसीलदार महासमुंद में प्रकरण कृषि उपज मंडी समिति महासमुंद द्वारा अपने ज्ञापन क्रमांक १३५५  महासमुंद दिनांक ७नवंबर २०१९  को पेश किया है अब तक ५७ कृषकों की शिकायत इस कार्यालय को प्राप्त हुआ था

जिसके १ करोड़ ६१ लाख ७५ हजार २६५ रुपए वसूली योग्य है उपरोक्त राशि को भुगतान नहीं करने की स्थिति में उनके अचल संपत्ति जिस की सूची इस पत्र के साथ संलग्न है उसे कुर्की कर भुगतान किया जाएगा कृषि उपज मंडी समिति महासमुंद द्वारा इस विषय पर की गई जानकारी की गई कार्यवाही पत्र इस पत्र के साथ संलग्न है इस मामले को लेकर हो कुछ माह पहले पीड़ित किसानो ने रैली निकालकर राजधानी में प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम महामहिम छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौपा था

महासमुंद एवं बागबाहरा ब्लॉक के कई गांवों के लगभग ४० किसानों ने महामाया एग्रो ट्रेडर्स के तेजप्रकाश चन्द्राकर से  लगभग १,४२,१६,०८२ का भुगतान शेष है जिसका आज तक भुगतान नहीं किया गया है इसके बारे में किसानो का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से चर्चा किया गया था.किसानों के द्वारा  धान विक्रय की राशि के संबंध में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं मंडी बोर्ड रायपुर को अपनी १८ बिंदुओं के साथ जांच के संबंध में लिखित पत्र प्रेषित किया गया है इस फर्जीवाड़ा का सूक्ष्म जांच कराकर किसानों के धान विक्रय कि उपरोक्त शेष राशि का भुगतान शीघ्र कराने की बात कही गई थी.

इस मामले में थाना प्रभारी राकेश खुटेश्वर का कहना है कि महामाया एग्रोटेक राईस मिल के प्रोपाईटर तेज प्रकाश चन्द्राकर के खिलाफ गुरूवार २६ दिसंबर को अपराध पंजीबध्द कर लिया गया है अभी मामले की विवेचना की जा रही है इसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी.

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular