मौसम विभाग का अलर्ट अभी नहीं रूकेगी बारिश

रायपुर:- छत्तीसगढ़ में दरअसल मार्च के महीने में अक्सर यहां का तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच जाता है। मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन और बेमौसम बारिश ने तापमान पर लगाम लगा रखी है। बारिश की वजह से तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। वर्तमान में तापमान 30 डिग्री के आस पास ही बना हुआ है ।

बीते 24 घंटे में पूरे छत्तीसगढ़ में अच्छी बारीश हुई है। अकेले रायपुर में मार्च महीने में अब तक 56 मीलीमीटर बारीश दर्ज की जा चुकी है । मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी 24 घंटे में फिर से बारिश होने की संभावना है । वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत की ओर से और बंगाल की ओर से हवाएं आ रही है,दोनों के आपस में टकराने की वजह से छत्तीसगढ़, झारखंड,बिहार क्षेत्र में बारिश हो रही है। बारिश की वजह से हवा में नमी बन रही है। उसी के कारण बारीश हो रही है । वैज्ञानिकों के मुताबिक पूरे मार्च के महीने में इस बार रुक रुक कर बारिश होगी। बेमौसम के हालात कई साल बाद बने हैं।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular