(जिला मुख्यालय) :- 03 जून 2020 को देर रात तक कोरोना के 12धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की हैं।
बसना विकासखण्ड में 07 इनमें ग्राम जलकोट में 01, बरतियाभाटा में 03, कुम्हारी मे 01,सूखापाली में 02 और सरायपाली विकासखण्ड में 04 इनमें ग्राम तोषगाॅव में 02, सिरबोडा में 01,ं कुसमीसरार में 01व्यक्ति शामिल हैं। इसी तरह महासमुंद नगरपालिका परिषद् में01 व्यक्ति संक्रमित पाया गया हैं।
इसमें से 11 व्यक्ति क्वॉरेन्टाईन सेंटर में थे एवं एक व्यक्ति होम क्वॉरेंटाईन में थे। इसमें से 08 पुरुष एवं 04 महिलाएं हैं।
कोरोना के 12 पाॅजिटीव में से 06 व्यक्ति अन्य प्रान्तों से आए हुए थे और 06 व्यक्ति स्थानीय हैं। इसमें से 03 राॅची (झारखण्ड), 02 तमिलनाडु एवं 01 व्यक्ति बेंगलुरू (आंध्रप्रदेश) से आए थे। इन सभी को क्वारेंटाईन सेन्टर पर रखा गया था। प्रकरण की पुष्टि होने पर तत्काल इन सभी को रायपुर भेजा गया है