महापौर ढेबर ने गठित की एमआईसी इन पार्षदों को मिली जगहा

रायपुर :- महापौर एजाज ढेबर ने सोमवार को नगर निगम रायपुर की एमआईसी घोषित की। एमआईसी को संतुलित करने कुछ पुराने तो कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है।

रायपुर नगर निगम की एमआईसी में ज्ञानेश शर्मा लोककर्म विभाग, रितेश त्रिपाठी सामान्य प्रशासन एवं विधि कार्य विभाग, सतनाम पनाग जल कार्य विभाग, अंजली राधेश्याम विभार राजस्व विभाग, श्रीकुमार मेमन नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग, नागभूषण राव खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, अजीत कुकरेजा अग्निशमन विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, समीर अख्तर वित्त लेखा विभाग, सहदेव व्यवहार सामाजिक, द्रौपती पटेल महिला एवं बाल विकास विभाग, सुंदर जोगी अनुसूचित जनजाति विभाग, जितेंद्र अग्रवाल शिक्षा खेलकूद युवा कल्याण विभाग, सुरेश चन्नावार पर्यावरण विभाग तथा आकाश तिवारी को सांस्कृतिक पर्यटन विभाग का प्रभार दिया गया।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular