नई दिल्ली:- Tata Motors की बहुप्रतीक्षित नई इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV भारतीय बाजार में आज लॉन्च हो गई है. इस कार की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए है जबकि टॉप वेरियंट में कीमत 15.99 लाख रुपए है. टाटा Nexon EV तीन वेरियंट (XM, XZ+ और XZ+ LUX) में उपलब्ध होगी. यह कंपनी की पहली कार होगी जिसमें टाटा की जिपट्रॉन (Ziptron) टेक्नॉलाजी मिलेगी. वहीं इस कार की बुकिंग अमाउंट 21 हजार रुपए रखा गया है. फीचर्स की बात करें तो 2 मोड ड्राइव और स्पोर्ट्स मिलेंगे
इसके अलावा Tata Nexon EV में 30.2kWh की लीथियम बैटरी मिलेगी. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 95kW यानी 129 एचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क देगी.यह कार 9.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी. सुरक्षा के लिहाज से इस कार में 2 एयर बैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं.