भाजपा के दिग्गज नेता नंदकुमार साय की बहु पंचायत चुनाव में हार

पत्थलगांव। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में पत्थलगांव क्षेत्र में जिला पंचायत की तीनों सीट के साथ फरसाबहार की एक सीट और जनपद व ज्यादातर ग्राम पंचायतों में भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की शानदार जीत दर्ज कराने पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन कर यहां कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह को बधाई दी। पत्थलगांव के अलावा फरसाबहार क्षेत्र में भाजपा के दिग्गज नेता नंदकुमार साय की बहु श्रीमती साधना साय की पराजय से भाजपा को करारा झटका लगा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिन पहले भी फोन कर यहां की चुनावी स्थिति के बारे मे विधायक से ही जानकारी ली थी। जिसमें विधायक ने पहले ही कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन का दावा कर दिया था पत्थलगांव क्षेत्र में जिला पंचायत की सभी तीन सीट के साथ फरसाबहार की एक सीट पर कांग्रेस समर्थक उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज की है।

इस अंचल में कांग्रेस को शानदार बहुमत मिलने पर विधायक रामपुकार सिंह ने इसे पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सफलता बताया है, जिला पंचायत में पत्थलगांव क्षेत्र से विधायक रामपुकार सिंह की बेटी श्रीमती आरती सिंह, सुश्री रत्ना पैंकरा, बुधियारीन सोनी के अलावा फरसाबहार क्षेत्र से सुश्री नवीना की जीत से भाजपा को करारा झटका लगा है।

इसके अलावा पत्थलगांव, कांसाबेल, और बगीचा जनपद पंचायत में भी कांग्रेस समर्थक उम्मीदवारों का बहुमत के साथ कब्जा हो जाने के बाद कांग्रेस विधायक रामपुकार सिंह के समर्थक उनके निवास पहुंच कर लगातार बधाई दे रहे हैं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा के दावों के विपरित यहां चुनावी परिणाम आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular