बाइकों का आपस में धुआंधार भिड़ंत 1 गंभीर

यह घटना तुमगांव थाना क्षेत्र की है। 2 बाइकों का आपस में धुआंधार भिड़ंत।

(तुमगांव):- बाइकों का आपस में धुआंधार भिड़ंत 1 गंभीर यह घटना तुमगांव थाना क्षेत्र की है। 2 बाइकों का आपस में धुआंधार भिड़ंत। अजय पटेल पिता बालमुकुंद 25 साल ग्राम अमोरी मीत राम पिता संत राम 54 साल ग्राम अमोरी यह दोनों लोग पेसी में महासमुंद जा रहे थे गाड़ी क्रमांक CG06GK3551 इस बाइक को मीत राम पिता बालमुकुंद चला रहा था दूसरी टकराने वाली बाइक प्लैटिना गाड़ी क्रमांक

यह भी पढे = खाद्य पदार्थ शासकीय विभागों द्वारा क्रय


CG062239 इस व्यक्ति का पता अज्ञात है। और अभी यह बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल

महासमुंद में इनका ट्रीटमेंट चल रहा है। यह दोनों वाहन चालक आपस में इतना जोर से टकराए।

प्लैटिना चालाक की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार यह दुर्घटना तुमगांव

चिराईनार के पास सुबह 11:55 की है। लोगों द्वारा फोन करने पर तत्काल घटनास्थल पर 112

http://1 serious collision between bikes

पुलिस वेन पहुंच कर चोटिल व्यक्तियों को जिला अस्पताल महासमुंद इलाज के लिए तुरंत ले जाया गया। दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और दोनों गाड़ियां भी घटनास्थल पर ही खड़ी हैं।
प्राप्त जानकारी तुमगांव थाना 112 पुलिस कर्मियों द्वारा दी गई।

{बाढ़ में फंसे लोगों को बचाकर आपदा मोचन दल ने किया सफल मॉकड्रिल}

http://{Disaster Redemption Team Successful Mockdrills By Saving Flooded People}

{जिला मुख्यालय}:- राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की तृतीय वाहनी के जवानों ने बलौदाबाजार के पलारी नगर स्थित बालसमुंद तालाब में बाढ़ में फंसे लोगां को बचाकर सफल मॉकड्रिल किया। एनडीआरएफ की टीम ने डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से बाढ़ से घिरे टापू में से गाँव वालों को बचाया गया।

तो एनडीआरएफ के गोताखोरों ने नाव में उपस्थित लोगों को तत्काल रिस्पॉन्स डूबने से बचाया।

इस दौरान कंट्रोल रूम बलौदाबाजार को खबर मिली कि पलारी में बाढ़ आने से बालसमुंद जलाशय के

बीच में स्थित द्वीप में कुछ लोग फंसे हुए हैं जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ एवं

छत्तीसगढ़ होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे ।उक्त रेस्क्यू ओडिशा से आये एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट धनंजय कुमार की

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular