(रायपुर):-सुबह नाश्ते केे वक्त गंगा इमली खाते समय गंगा इमली का बीज जोगी जी के श्वसन श्वसन नली में फस गया जिससे उन्हें सांस लेनेे में भाई तकलीफ हो रही थी और उन्हें तुरंत नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया अभी हालत गंभीर है। अभी जोगी जी को वेंटिलेटर पर रखा गया है। अमित जोगी भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि हालत नाजुक है। जोगी जी का हॉट रुक गया था पल्स मेंटेन है।
- Advertisement -