पटरियों के मरम्मत का काम कुछ ट्रेनों के रुट बदले

  • भाऊ राम
    Bhau Ram

    भोपाल। रेल की पटरी में मरम्मत का काम चलने के कारण कुल 14 गाड़ियां प्रभावित हो रही है। इनमें से चार गाड़ियां पूरी तरह से निरस्त कर दी गई हैं। चार गाड़ियों को आंशिक निरस्त किया गया है और 6 गाड़ियों के रूट बदल दिए गए हैं। इस परिवर्तन के कारण भोपाल, जबलपुर और बीना के रेल यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी।

    भोपाल जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एव नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 4 गाड़ियों को निरस्त, 4 गाड़ियों को आंशिक रूप से निरस्त एवं 6 गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। इसमें गाड़ी संख्या 19809 कोटा जबलपुर एक्सप्रेस 9 फरवरी से 19 फरवरी तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 19810 जबलपुर कोटा एक्सप्रेस 10 फरवरी से 20 फरवरी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 14813 व 14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस कोटा स्टेशन से भोपाल के लिए चलेगी। गाड़ी संख्या 51612 बीना कोटा पैसेंजर बारां स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होकर चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 51611 कोटा बीना पैसेंजर बारां स्टेशन से प्रारंभ होगी। यह गाड़ी बीना बारां स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी।

    यह गाड़ियां चलेंगी परिवर्तित मार्ग से

    गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस 13 फरवरी को बीना से निशातपुर होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 14710 पुरी बीकानेर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम भगत की कोठी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस, 18213 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इसी तरह 19321 इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, 19322 राजेंद्र नगर इंदौर एक्सप्रेस, 22911 इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस, 22912 हावड़ा इंदौर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 19053, 19054 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को भी परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

    - Advertisement -

    Similar Articles

    Advertisment

    advertisement

    Most Popular

    21:54