छ. ग. दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ जिला महासमुंद का बैठक बसना में संपन्न हुआ, सरकार के द्वारा दैनिक वेतन भोगीयों नियमितीकरण का घोषणा कर ,नियमितीकरण के कार्यवाही में शिथीलता बरती जा रही है, हमारे संगठन के प्रदेश पदाधिकारी हर मंत्री हर सचिव एवं अपने विभाग प्रमुख से मिल चुके कि नियमितीकरण किया जाये करके किन्तु सभी का कहना है, जबतक मुख्यमंत्री नही कहेंगे, घोषणा नही करेंगे तब तक हम नियमितीकरण नही कर सकते कहते है, वन मंत्री महोदय से कई बार निवेदन कर चुके, किन्तु सिथिल रवैय्या से दैनिक वेतन भोगियों में निराशा छाते जा रहा है, सरकार के कार्यप्रणाली समझ से परे लग रहा है.
वही दुसरी तरफ महासमुंद एस डी ओ नाविक जब से महासमुंद में आया है, दैनिक वेतन भोगियों को तंग करके रख दिया है, कृष्णकुमार पटेल दैनिक वेतन भोगी जो विगत 10 वर्षो से कार्य करते हुऐ आ रहा है, उसे अपने निजी घर रायपुर में खाना पकाने बर्तन धोने के लिये ले जाता रहा, एक दिन कि छुट्टी मांगने पर नौकरी से ही निकाल दिया है, तेन्दुपत्ता में रहा वहां वैसे किया अब सामान्य में आया है यहां हि उसी प्रकार सबको तंग कर रहा है. इस अधिकारी के अडियल रवैय्ये से तंग आ चुके है दैनिक वेतन भोगी, राजकुमार चैहान जिलाध्यक्ष (बसना)का कहना है कि अगर नाविक साहब का स्थिती येसे हि रहा दैनिक वेतन भोगियों को प्रताडि़त करते रहा तो चारो विधायक को लेकर इनके खिलाफ मुख्यमंत्री को शिकायत किया जावेगा. एवं महासमुंद जिला से हटाने का मांग किया जायेगा.
बैठक में जिलाध्यक्ष राजकुमार चौहान, उपाध्यक्ष रामकुमार अगासें (सरायपाली), पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष धीरज साहु, सदान्द प्रधान, शिव प्रसाद पटेल, गिरीसचंद साहू रूकमणी डडसेना एवं प्रांन्ताअध्यक्ष कमलनरायण साहू एवं महासमुन्द जिला के समस्त सदस्य गण उपस्थित हुए।