(दिल्ली):- कोरोना वायरस के बीच बड़ी सौगात(saugat) दी है। केजरीवाल(Kejriwal government) ने दिल्ली(Delhi) में डीजल पर वैट (VAT) 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का फैसला किया है। इससे डीजल(Diesel) के दाम में 8.3 रुपए(Rupaye) प्रति लीटर(litre) तक की कमी आएगी।
दिल्ली(Delhi) के अलावा अगर गुरुवार को बाकी शहरों के रेट की बात करें तो इंडियन ऑयल के मुताबिक नोएडा में डीजल 73.83 रुपये लीटर और पेट्रोल 81.08 रुपये लीटर है। इसी तरह फरीदाबाद (Faridabad) में डीजल 74.20 रुपये(Rupya) लीटर और पेट्रोल(petrol) 78.88 रुपये लीटर है।
गाजियाबाद(Ghaziabad) में डीजल 73.68 रुपये लीटर तो गुड़गांव में 73.84 रुपये लीटर है। इस तरह एनसीआर(NCR) के शहरों की बात करें तो सबसे सस्ता डीजल दिल्ली(Delhi) में ही हो गया है।दिल्ली में गुरुवार को इंडियन ऑयल(Indian oil) के मुताबिक डीजल की कीमत 81.94 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से डीजल(diesel) बिक रही थी।
वैट(wait) घटाने के बाद दिल्ली में डीजल(diesel) अब 73.64 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।एक महीने में कच्चा तेल 85 फीसदी तक सस्ता हो गया है। जी हां, कच्चे तेल की कीमतें 65 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 10 डॉलर(dollar) प्रति बैरल पर आ गई हैं। अगर एक लीटर में बदलें तो ये पानी से भी सस्ता है। जबकि भारत में पेट्रोल(petrol) के दाम लगातार स्थिर है।
यहां तक की सरकार ने इस पर एक्साइज ड्यूटी(excise duty) और बढ़ा दी है आपको बता दें कि जब आप 71 रुपये लीटर की दर से पेट्रोल खरीदते हैं तो सारा पैसा पेट्रोल कंपनियों को नहीं देते हैं. इसमें से आधे से ज्यादा पैसा तो टैक्स के रूप में केंद्र और राज्य को जाता है। की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, समय दिल्ली(Delhi) में एक लीटर पेट्रोल(petrol) की कीमत 17.96 रुपये है। अगर आसान शब्दों में कहें तो विदेशों से कच्चा तेल खरीदने के बाद उसे रिफाइन(refine) करने के बाद कंपनियां 17.96 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध करा रही हैैं।