(महासमुन्द–तुमगांव):- तुमगांव टी. आई से मिली जानकारी के अनुसार 16 बोरा गुुटख बरामद जिसमें 128 पैकेट पीके,40 पैकेट दबंग, 36 पैकेट सिल्वर, 540 पैकेट पान पसंद प्राप्त जानकारी के अनुसार टोटल माल 1लाख 92000 हजार का है। तुमगांव टीआई द्वारा बताया गया इस केस में दो आरोपी पुलिस कस्टडी में हैं।
रायपुर से पटेवा ले जाते वक्त पुलिस चेकिंग में शक के आधार पर पकड़ा गया। आरोपियों का कहना है कि यह गुटखा हम बाजार में बेचने ले जा रहे थे प्राप्त जानकारी तुमगांव टी.आई द्वारा दी गई है।
- Advertisement -