बलौदाबाजार:कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर के चलते जिले की सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज एक आदेश जारी कर कल 31दिसम्बर से 10 जनवरी तक के लिए स्कूलों के खुलने और बन्द होने के समय में बदलाव किया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दो पालियों में संचालित स्कूलों में कनिष्ठ विद्यालयों का समय सवेरे 8.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और वरिष्ठ विद्यालयों का समय दोपहर 12.30 बजे से शाम 4.40 बजे तक निर्धारित किया गया है.
एक पाली में संचालित शालाएं सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेंगी। ये आदेश जिले की सभी सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त शालाओं पर लागू होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों और संचालकों को आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि इस दौरान मण्डल द्वारा संचालित परीक्षाएं पूर्व अनुसार चलेंगी शीतकालीन छुट्टियां बढ़ाई जाऐ शासन से पालकों निवेदन है