ट्रंप ने कहा भारत-चीन में शांति स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे

भारत (India) और चीन के लोगों से बेहद प्यार है व्हाइट हाउस(white House) की प्रेस सेक्रेट्री केली मैकेननी गुरूवार को बताया

(वाशिंगटन):- (China) चीन के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि उन्हें भारत (India) और चीन के लोगों से बेहद प्यार है व्हाइट हाउस(white House) की प्रेस सेक्रेट्री केली मैकेननी गुरूवार को बताया कि ट्रंप भारत-चीन के बीच शांति स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हैं ट्रंप(Trump) ने कहा है कि दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए शांति ज़रूरी है और इसे पुनर्स्थापित करने के लिए मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूं।

भारत-चीन सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुए हिंसक संघर्ष के बाद ट्रंप प्रशासन ने खुलकर भारत का सपोर्ट किया था अमेरिकी रक्षा मंत्री ने स्पष्ट कहा था कि किसी भी संघर्ष की स्थिति में अमेरिकी सेना भारत का साथ देगी मैकेननी ने बताया कि ट्रंप (Trump) ने कहा- मैं भारत के लोगों से प्यार करता हूं,

मैं चीन के लोगों से भी प्यार करता हूं और वह हर प्रयास करने के लिए तैयार हूं जिससे दोनों देशों के बीच शांति स्थापित हो सके. गुरूवार को ही व्हाइट हाउस के सलाहकार लैरी कुडलो ने भारत को अमेरिका का सबसे विश्वसनीय सहयोगी करार दिया था उन्होंने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) मोदी और ट्रंप(Trump) अच्छे दोस्त हैं जिसका दोनों ही देशों के रिश्तों को काफी लाभ हो रहा है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular