दुनिया कोरोना से लड़ रही है। हर एक का इंतजार कर रहा है। इस बीच देसी वैक्सीन(vaxing) को लेकर राहत भरी अच्छी खबर सामने आई है। प्रस्तावित कोविड-19 के टीके ‘जायकोव-डी ने पहले चरण चिकित्सकीय परीक्षण पूरा हो गया है। वहीं अब कल से यानी 6 अगस्त से दूसरा चिकित्सकीय परीक्षण शुरू हो जाएगा।
दुनियाभर में 120 से ज्यादा वैक्सीन कैंडिडेट(vaccine candidate) पर काम हो रहा है, जिनमें 21 से ज्यादा वैक्सीन क्लिनकल ट्रायल फेज में हैं। वहीं भारत समेत ब्रिटेन, रूस, अमेरिका, चीन समेत कई देश वैक्सीन बनाने के काफी नजदीक पहुंच गए हैं।
आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव(ICMR mahanideshak Balram Bhargava) ने मंगलवार को दो देसी वैक्सीनों की प्रगति पर वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ की है। बता दें कि आईसीएमआर हैदराबाद(Hyderabad) की कंपनी भारत बायोटेक के साथ वैक्सीन(vaccine) बना रही है।
https://mns24news.com/रायपुर-समेत-कई-शहरों-में-आ/
कंपनी ने मीडिय को जानकारी दी है कि पहले चरण के चिकित्सकीय परीक्षण(chikitsalaya parikshan) में जायकोव- डी को सुरक्षित और सहनीय पाया गया। कंपनी अब छह अगस्त 2020 से दूसरे चरण का चिकित्सकीय परीक्षण शुरू करेगी। कोरोना की देसी वैक्सीन(desi vaccine) की प्रगति की दिशा में यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
दूसरे चरण में बड़ी जनसंख्या(jansankhya) में इस दवा से होने बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा करने की इसकी ताकत का मूल्यांकन किया जाएगा। फिलहाल पूरा देश इस समय देसी वैक्सीन की सफलता पर उम्मीद लगाए हुआ है। उल्लेखनीय है कि देश दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यह दूसरी भारतीय दवा कंपनी है जिसे सरकार की तरफ से परीक्षण(parikshan ki anumati) की अनुमति मिली है।
(6 अगस्त के रायपुर स्वास्थ विभाग ने जारी की मेडिकल बुलेटिन):- देश,प्रदेश में कोरोना से संक्रमित और होने वाली मृत्यु दरकी पूरी जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा 6 अगस्त के स्वास्थ्य बुलेटिन में दिया गया प्रदेश और देश में होने वाली मृत्यु दर को दर्शाया है।