(जिला मुख्यालय):- महासमुंद जिले में दो व्यक्तियों की कोरोना पाॅजिटीव जाॅच रिपोर्ट आई हैं। इनमें एक कोराना संक्रमित व्यक्ति कुम्हार पारा संकरा ब्लाॅक पिथौरा और दूसरा वार्ड ममक 17 ग्राम नांदगाॅव विकासखण्ड महासमुंद का हैं। इन दोनों का इस महीने 12 एवं 13 तारीख को रैंडम सैंपल लिया गया था। जिसे जाॅच हेतु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर भेजा गया था।
संबंधित संस्थान द्वारा जांच के बाद मामले की कोरोना पाॅजिटीव रिपोर्ट की कल देर रात सूचना जिला प्रशासन को दी है। प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि की गई हैं। ये दोनों व्यक्ति स्थानीय निवासी हैं, जिन्हें उचित ईलाज हेतु राजधानी रायपुर के अस्पताल भेजा गया हैं।रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की हैं।
3 पुरूष और 1 गर्भवती महिला शामिल है। त्रिमूर्ति कॉलोनी में गर्भवती महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है हालांकि कुछ दिन पूर्व ही उसके बाजू घर के पास कोरोना पॉजिटिव निकला था तथा यह इलाका कंटेन्मेंट एरिया घोषित हो चुका है हाल ही में नांदगांव में भी कोरोना पॉजिटिव भी मिला था जो नवापारा राजिम से संक्रमित होकर आया थे
महासमुन्द शहर में कुछ दिन पूर्व रायपुर के एक भाजपा नेता महासमुन्द में आकर भाजपा के कार्यक्रम में शामिल हुए थे जो कोरोना पॉजिटिव निकले उनका संपर्क भाजपा के लोगो के साथ-साथ मीडिया कर्मियों से बातचीत की थी जिससे महासमुन्द शहर में भाजपा नेताओं में हड़कंप मच गया है कई नेता होम आइसोलेट हो गए हैं।
ऐसे हालात को देखते हुए इतना तो समझ में आ रहा है। कोरोना का डर लोगों के दिलों दिमाग से निकल चुका है और वे लोग बेबाक हो कर शहर और भीड़ वाली जगह में घूम रहे हैं।