पटना = अपने बयानों के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के हाल में दाढ़ी वाली फोटो पर बयान दिया है। बढ़ी हुई दाढ़ी वाले उमर अब्दुल्ला के इस फोटो पर ट्वीट करते हुए गिरिराज सिंह ने पूछा है, ‘ कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाया था… उस्तरा नहीं?’
गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के ट्वीट को शेयर किया है। इसमें ममता बनर्जी उमर की फोटो के साथ लिखा है, ‘मैं इस फोटो में उमर को पहचान नहीं सकी। मैं बहुत दुखी हूं। दुर्भाग्य है कि हमारे लोकतांत्रिक देश में ऐसा हो रहा है। इसका अंत कब होगा?’ इसी पर तंज कसते हुए गिरिराज सिंह ने यह सवाल पूछा है। 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 2जी इंटरनेट सर्विसेज के बहाल होने के बाद राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इस तस्वीर में उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी बढ़ी हुई नजर आ रही है। आमतौर पर क्लीन शेव रहने वाले उमर की पहले भी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ दिखे थे। उमर अब्दुल्ला अभी श्रीनगर के हरि निवास में पुलिस की हिरासत में रखे गए हैं।इसी तस्वी के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई थी जिनमें से अधिकांश में उमर अब्दुल्ला के इसे नए रूप को जम्मू कश्मीर में इंटरनेट बैन, अनुच्छेद 370 हटाने और राजनेताओं को नजरबंद रखने से जोड़कर देखा जा रहा था।
कश्मीर में 370 हटाया उस्तरा नही
- Advertisement -