अब कर सकते हैं राज्य के पर्यटन स्थल का बुकिंग

रायपुर:- छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश के चुनिन्दा पर्यटन स्थलों में खान-पान एवं आवास के लिए सर्व सुविधायुक्त होटल, मोटल, रिसॉर्ट एवं रेस्टोरेन्ट संचालित किए जा रहे है। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के बारे में अधिक जानकारी तथा पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुकिंग के लिए कॉल सेन्टर (टोल फ्री नम्बर) 1800-102-6415 पर संपर्क कर सकते है। टोल फ्री नंबर के अलावा राजधानी रायपुर के घड़ी चौक, रेल्वे स्टेशन और एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ पर्यटन सूचना केन्द्र भी बनाया गया है, जहां आनलाईन बुकिंग करा सकते है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल की वेबसाईट www.tourism.cg.gov.in है। 128 स्थल में चिन्हांकित किया गया है

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular