अफगानिस्तान में बड़ा प्लेन क्रेश

काबुल:- पूर्वी अफगानिस्तान में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। यहां एरियाना अफगान एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार विमान में 83 लोग सवार थे। यह हादसा पूर्वी गंजनी प्रांत में स्थानीय समयनुसार दोपहर 1.10 बजे हुआ। इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह हादसा हुआ, उससे सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
बीबीसी के मुताबिक क्रैश होते ही विमान में आग लग गई थी। कहा जा रहा है कि ये हादसा जिस इलाके में हुआ, वह तालिबान के कब्जे में है। सूत्रों के मुताबिक, हादसे की जगह पर स्पेशल फोर्स को भेजा गया है। वहीं, न्यूज एजेंसी एरियाना के मुताबिक, हेरात एयरपोर्ट के कंट्रोल टॉवर के अधिकारियों का कहना है कि विमान हेरात से दिल्ली के लिए उड़ान भरा था।
वहीं, गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि देह याक जिले में हादसा दोपहर 1.10 बजे हुआ। दुर्घटना के कारणों फिलहाल पता नहीं चल पाया है। यह इलाका गजनी प्रांत पहाड़ी इलाके में बसा है

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular