अग्नि के नगर आगमन पर जोशील स्वागत

घोड़ारी ओवरब्रिज से महासमुंद नगर के हृदय स्थल

(महासमुंद) :- अग्नि के नगर आगमन पर जोशील स्वागत छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोशीला और आतिशी स्वागत किया। घोड़ारी ओवरब्रिज से महासमुंद नगर के हृदय स्थल नेहरू चौक, कांग्रेस भवन तक जगह-जगह समर्थकों की भीड़ ने फूल-मालाओं, जोशीले नारों, डीजे और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें = बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष बने

घोड़ारी ओवरब्रिज के पास कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दाऊलाल चन्द्राकर,

कृष्णा चंद्राकर, लक्ष्मण पटेल, यतेंद्र साहू, अमर चंद्राकर, खिलावन साहू, ढेलू निषाद, नारायण नामदेव, झालाराम

चंद्राकर, बबलू चावला, निहाल सोनकर, जय पवार, निखिल चंद्राकर, राजेन्द्र चंद्राकर, कमलनारायण दुबे, बृजेन्द्र

बंजारे, ममता चंद्राकर, हीरा बंजारे, कुणाल चंद्राकर, सिद्धार्थ चंद्राकर, वसीम खान, मदन भारती, युवराज साहू,

सौम्य साहू, मानिक साहू, सोनू राज, सीटू सलूजा, राजा कोसा, शोएब खान, समीर फैजल, मयाराम नरतोरा,गज्जू

ध्रुव, छोटू पटेल,ताम्रध्वज निषाद, बलराम पटेल, वीरेंद्र चन्द्राकर आदि ने स्वागत किया। वहीं पर धीरज सरफराज

के नेतृत्व में पंकज साहू, साहिल सरफराज, रिंकू महानन्द सहित युवा कार्यकर्ताओं की भीड़ ने जोरदार स्वागत

किया। वीर ढाबा के पास हर्षित चंद्राकर व साहेब चावला के नेतृत्व में विजय साहू, टीकम साहू, दिलीप ध्रुव, टोमन साहू,

उमेश देवांगन, देवेन्द्र देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन, रज्जु यादव, लिलेश यादव, रोशन साहू, वेदप्रकाश निषाद,

मेघनाथ ध्रुव, रूपेश साहू, कमलेश निषाद आदियुवाओं ने व मालधक्का के पास जसबीर सिंह मक्कड़ व साथियों

ने स्वागत किया।रेलवे फाटक के पास बिहारी पटेल व खरोरा में सरपंच देवदत्त चंद्राकर के नेतृत्व में स्वागत हुआ।

साराडीह तिराहे पर हुलासगिरी गोस्वामी,प्रदीप चन्द्राकर,मोती साहू,नीलू साहू,मोईन हुसेैन,किशन

देवांगन,गिरधरआवडे,शचीनगायकवाड,शत्रुहन साहू विठोबा टाकीज चौक पर प्रकाश राव साकरकर,

अमन चंद्राकर, अक्षय प्रकाश राव साकरकर, देवेन्द्र चंद्राकर,यूसुफ सैफी, हर्ष वर्धन साहू, सिबतैन रजा,

कुणाल मेश्राम, मोहित साहू, पंकज साहू, ओम साहू, जीत साहू, गजेंद्र राजपूत, हर्ष सोनी, आशीष फुटान, आर्यन गिलहरे, राहुल साहू दीपेश रामटेके, वेदांत सोनी, वेदान्त यादव, नितिन गोस्वामी, पीयूष बुन्देल आदि ने स्वागत किया। सुमीत सेल के सामने नीरज जैन, अंबेडकर चौक पर बादल मक्कड़, आरीश अनवर, सघनजोत सिंह, त्रिलोक प्रताप, सोहेल खान आदि ने स्वागत किया। स्वामी चौक पर मेहुल सूचक, अजय नायडू, शफीक चौहान, नासिर खान, गोविंद स्वामी, आसिफ खान, वकील चौहान, इमरान अहमद, मोइन खान, राशिद चौहान, फिरोज खान, जाहिद चौहान, आदिल चौहान, मुस्तफा रजा सोनू, राहिद रजा, मुजम्मिल, रहीम चौहान, ज्ञान सिंह, जाफर ने स्वागत किया

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular