विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में बनाए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

आईपीएल 2025 का 18वां सीजन विराट कोहली के लिए बेहद खास साबित हो रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज कोहली इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

(Virat Kohli created history पंजाब) :- विराट कोहली ने रचा इतिहास आईपीएल 2025 का 18वां सीजन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए कई यादगार लम्हे लेकर आया है, लेकिन सबसे खास रहा है विराट कोहली का शानदार फॉर्म। इस सीजन में कोहली न सिर्फ रनों की बारिश कर रहे हैं, बल्कि रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रहे हैं। ताज़ा मुकाबले में पंजाब के खिलाफ कोहली ने एक और अर्धशतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया।

इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही कोहली ने आईपीएल में

अपने 50+ स्कोर की संख्या को 67 तक पहुंचा दिया है,

जेईई मेंस 2025 का रिजल्ट 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल, किस राज्य के

जो अब एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले डेविड वॉर्नर और विराट कोहली दोनों 66 बार आईपीएल में 50 या उससे अधिक रन बना चुके थे। वॉर्नर ने 62 अर्धशतक और 4 शतक बनाए थे, वहीं कोहली ने अब तक 59 अर्धशतक और 8 शतक जड़ दिए हैं। कोहली अब आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

कोहली की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि

उन्होंने इस सीजन में लगातार अच्छी फॉर्म दिखाई है।

वे हर मुकाबले में टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं और अपने अनुभव से टीम को संभाल रहे हैं। उनकी बल्लेबाज़ी में वही पुराना आत्मविश्वास और आक्रामकता देखने को मिल रही है, जो उन्हें आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बनाता है। पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली की पारी ने न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित किया, बल्कि एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह अभी भी क्रिकेट के सर्वोच्च स्तर पर चमकने की ताकत रखते हैं। आने वाले मैचों में उनसे और भी बड़े कारनामों की उम्मीद की जा रही है।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

फेस बुक पर सर्च करें  https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd

https://mns24news.com/ को गूगल पर सर्च करें

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular