जेल में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मचा हडकंप

जेल में मौत का मामला 14 अगस्त को रात्रि मे अचेत होने पर मेडिकल कालेज भेजा गया चिकित्सको ने डेड घोषित किया

(Undertrial prisoner’s death under जिला मुख्यालय):- विचाराधीन बंदी नीरज भोई उम्र 25 वर्ष की मौत होने से जेल प्रशासन में हडकंप मच गया है। मृतक नीरज भोई को 12 अगस्त को हत्या के जुर्म मे जेल लाया गया था। धारा 103, 3 (5) बी एन एस के तहत गिरफ्तार कर जेल लाया गया था ।

जेलर के अनुसार, मृतक बंदी आदतन शराबी था

“भारत में महिला सुरक्षा की दुखद वास्तविकता: अब 3 लाख डॉक्टर हड़ताल पर”

और जेल में शराब न मिलने के कारण अन्य बंदियों

को अपने दांत से काटने की घटनाएं सामने आई थीं।

रायपुर से पूछताछ के लिए जेल आई टीम ने पूरा

मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर जेल में किसी प्रकार के झगड़े की पुष्टि नहीं हुई। बताया गया है कि बंदी के हाँथ में हथकड़ी से निशान थे,जिनके बारे में सुनी-सुनाई बातों पर भ्रम फैला।

इस मामले की पतासाजी के लिये नीरज भोई लाया गया था

7 अगस्त सांकरा थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की मारपीट

और धक्का-मुक्की के दौरान जमीन पर गिरकर सिर में

चोट लगने से मृत्यु हो गई। घटना के बाद पुलिस ने

बए न एस 103,3 (5) के तहत हत्या का मामला दर्ज

कर आरोपी को हिरासत में लिया है।

सांकरा थाना क्षेत्र में 5,000 रुपये नगद और मोबाइल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर से चोरी के विवाद के दौरान मारपीट और धक्का-मुक्की में सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हुई। सांकरा पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। इस मामले की पतासाजी के लिये नीरज भोई लाया गया था शराब न मिलने की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उसका चेकअप कराया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने भी रास्ते में मौत की पुष्टि की है। मृतक का पोस्टमार्टम रायपुर में किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर विचार कर रही है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular