TVS इलेक्ट्रिक स्कुटर लांच फुल चार्ज पर 75 कि. मी

TVS मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की ऑन-रोड प्राइस 1.15 लाख रुपए है. इस ई-स्कूटर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिम में 4.4 केवी की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. यह 78 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है. वहीं एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर इसे 75 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है. यह स्कूटर शून्य से 40 किलोमीटर की रफ्तार 4.2 सेकेंड में पकड़ सकता है. इस मॉडल में टीवीएस स्मार्टएक्सनेक्ट प्लेटफार्म है.

जिसमें कई तरह की विशेषताएं मसलन जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज नेविगेशन आदि की सुविधा है. इसकी बिक्री सबसे पहले बेंगलुरु में की जाएगी. इसके बाद इसे देश के अन्य शहरों में भी बेचा जाएगा. कंपनी का कहना है कि अभी वो हर महीने 1000 यूनिट ही तैयार करेगी. टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन, वेणु श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘टीवीएस मोटर, ग्राहकों के लिए बेहतर इनोवेशन्स की दिशा में काम कर रही है. हम भारत के ‘ग्रीन एवं कनेक्टेड’ युवाओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए टीवीएस इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में पहला इलेक्ट्रिक आईक्यूब (iQube) स्कूटर पेश कर रहे हैं. यह पावरफुल और स्मार्टकनेक्ट फीचर्स से लैस है.

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular