आज Collector Prabhat Malik ने समाज प्रमुखों से की चर्चा क्रियान्वयन पर

मुख्यमंत्री द्वारा समाज के लिए की गई घोषणाओं के अनुरूप क्रियान्वयन पर चर्चा सामाजिक व ग्राम विकास के लिए समाजिक जनों से की अपील चर्चा के दौरान समाजिक प्रमुखों ने कई ज्वलंत समस्याओं के सम्बंध में चर्चा की । कलेक्टर ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए सबसे सहयोग लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है । इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर के इस पहल की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया।

(जिला मुख्यालय):- आज महासमुन्द Collector Prabhat Malik ने आज जिले के

विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व प्रमुखों से चर्चा

कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए ।कलेक्टर ने विशेष रुप से

Chief Ministe Bhupesh Baghel द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान

किए गए घोषणा के क्रियान्वयन और समय-समय पर किए गए घोषणा के संबंध में चर्चा की। उन्होंने राशि स्वीकृति और भूमि आबंटन संबंधी जानकारी साझा की। कहा कि हमारा प्रयास है कि मुख्यमंत्री द्वारा किए गए घोषणा पर अमल जल्द से जल्द हो ,विशेषकर उनके द्वारा जो सामाजिक भवनों व जमीन आबंटन की घोषणा की गयी है।उसके लिए उन्होंने सभी समाज से आग्रह किया कि एक साथ बैठकर चर्चा करें। मलिक ने कहा कि यदि सभी समाजिक भवन एक ही स्थान पर बने तो यह बेहतर विकल्प हो सकता है। ऐसी स्थिति में रोड गार्डन और अन्य आधारभूत सुविधाएं प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जाएंगी ,इसके लिए उन्होंने सामाजिक जनों से सहमति चाही उन्हों ने इसके अलावा समाज में व्याप्त कई बुराइयों के समाधान के लिए भी अपील किया। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक गांव में मुक्तिधाम है या नहीं, यदि अतिक्रमण है तो उसे हटाया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि मनरेगा में मुक्तिधाम, आंगनबाड़ी, लाइब्रेरी और खेलकूद के लिए

राशि स्वीकृत की जाएगी ।उन्होंने समाजिक जनों से अपील किया कि गांव में स्कूल

यह पड़ें = पूरक परीक्षा 10+2 के नतीजे घोषित असफल को दोबारा मौका

आंगनबाड़ी की स्थिति का निरीक्षण करते हुए उन्हें अवगत कराएं। स्कूलों में बच्चों की

शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए भी आगे आये। किसी भी समाज में कुपोषित बच्चे नहीं होने

वीडियो भी देखें = https://youtu.be/zX6onWwTjhc

चाहिए इसके लिए समाजिक जनों को भी आगे आने का आग्रह किया।

उन्हों ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के लिए स्थाई समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

अब कक्षा 1 से 12 वीं तक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के जाति प्रमाण पत्र स्कूल में ही बनाया

जाएंगे,इसके लिए सभी प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है। यदि रिकॉर्ड संबंधी कोई

परेशानि आ रही है तो ग्राम में ग्रामसभा से एवं नगर निकाय में सामान्य सभा से प्रस्ताव पारित कर लेवे

उन्होंने बताया कि अब ब्यक्ति के मानसिक विकलांगता के उपचार के लिए फिजियोथैरेपी हर ब्लॉक में नियुक्ति की जाएगी ।इसके अलावा उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए सर्पदंश से होने वाली मौतों को रोकने के लिए ऐसे लोगो के बारे में जानकारी रखें जो सांप पकड़ते हों,ऐसे लोगों की सूची बनाकर गांव में चस्पा करें और लोगों को बताएं ।बैठक में अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, तहसीलदार चंद्रशेखर मंडई और विभिन्न समाज के प्रमुख व प्रतिनिधि मौजूद थे ।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular