(जिला मुख्यालय) :- प्रभात मलिक के समक्ष आज 8 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। महासमुंद 02 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र के तीसरे दिन तक आज रिटर्निंग अधिकारी प्रभात मलिक के समक्ष कुल 8 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिनमें धनसिंग कोसरिया राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, नारद प्रसाद निषाद शक्ति सेना भारत देश (4 सेट में), ईश्वर मारकांडे निर्दलीय, ताम्रध्वज साहू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (2 सेट में), श्रीमती रूपकुमारी चौधरी भारतीय जनता पार्टी,कालिया प्रसाद सेठ निर्दलीय (3 सेट में), विरेन्द्र चौधरी निर्दलीय एवं श्ररेख राम बाग निर्दलीय शामिल है। वहीं 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदें। जिनमें नितेश कुमार रात्रे सुन्दर
समाज पार्टी, सुखनंदन देशकर निर्दलीय एवं महेश स्वर्ण लेबर पार्टी आफ इंडिया शामिल है।
कलेक्टर प्रभात मलिक ने छत्तीसगढ़ की टीम को बधाई देते किया प्रोत्साहित।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्र दाखिल
करने की प्रक्रिया अब तीसरे दिन में है। आज, रिटर्निंग अधिकारी प्रभात मलिक के समक्
कुल 8 अभ्यर्थियों ने अपने नाम दर्ज करवाए हैं। इनमें सबसे अधिक
धनसिंग कोसरिया (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी) के समर्थन मिले हैं।
उन्हें नारद प्रसाद निषाद (शक्ति सेना भारत देश), ईश्वर मारकांडे (निर्दलीय), ताम्रध्वज साहू (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), श्रीमती रूपकुमारी चौधरी (भारतीय जनता पार्टी), कालिया प्रसाद सेठ (निर्दलीय), विरेन्द्र चौधरी, और श्ररेख राम बाग (निर्दलीय) के साथ मुकाबला करना होगा। साथ ही, 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा है, जिनमें नितेश कुमार रात्रे (सुंदर समाज पार्टी), सुखनंदन देशकर, और महेश स्वर्ण (लेबर पार्टी आफ इंडिया) शामिल हैं। इस चरण में उम्मीदवारों के नाम दर्ज करने के साथ ही चुनावी माहौल गरम हो रहा है। राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीतियों को और मजबूत करने के लिए अपनी कड़ी मेहनत जारी रखी है। इस बारे में लोगों की चर्चाएं बढ़ रही हैं, जो चुनावी प्रक्रिया को और रोचक बना रही हैं। इसमें उम्मीदवारों के प्रस्तुतियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है, जो जनता के मस्तिष्क में अपनी जगह बना रहे हैं।