(road accident जिला मुख्यालय) :- राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर भीषण सड़क महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर कोडार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा 23 और 24 मई की मध्य रात्रि लगभग 1 बजे हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड के बोकारो से

रायपुर की ओर जा रही एक कार क्रमांक RJ 09 CD
बानू मुश्ताक को ‘हार्ट लैंप’ के लिए इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2025, कन्नड़ भाषा
1008 कोडार के पास सड़क पर खड़ी एक हाइवा क्रमांक CG 13 BD 7222 से पीछे से टकरा गई। कार में कुल छह लोग सवार थे। मृतकों की पहचान अवध किशोर पाण्डेय (69), चित्रलेखा पाण्डेय (65) और चालक ईश्वर ध्रुव (34) के रूप में हुई है। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में कार चालक सहित नरहरपुर (कांकेर) स्थित
एसबीआई शाखा में पदस्थ बैंक मैनेजर चंदन अभिषेक
42, उनकी पत्नी खुशबू कुमारी और 6 वर्षीय बेटा ध्रुव अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि चंदन अभिषेक पारिवारिक यात्रा पर थे और छुट्टियों के बाद कांकेर लौट रहे थे। मृत को तुमगांव एवं घायलो को रायपुर भेजा । पुलिस अनुसार रष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना संकेत के हाइवा खड़ी होना हादसा कारण बताया जा रहा है पुलिस मर्ग कायम कर बी एन एस की धारा 285,125(a),106(1) एवं मोटरयान अधिनियम 1988( संशोधन 2015,2019) की धारा 122,119 के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है ।और हाइवा चालक की तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें







