(जिला मुख्यालय) :- महासंमुद तहसील के सर्वाधिक 23 गौठान, बागबाहरा के 20, पिथौरा के 15 गौठान, सरायपाली विकासखंड और बसना नगर पंचायत के 13-13 गौठान शामिल,यह एक प्रकार का आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एप्स) नेशनल पेमेंट्स काॅरपोरेशन आफ इंडिया (एन.पी.सी.आई) द्वारा विकसित एक सिस्टम है, जो लोगों को आधार नंबर और उनके फिंगरप्रिंट/आईरिस स्कैन की मदद से वैरिफिकेशन करके माइक्रो-वित्तीय ट्राॅजैक्शन करता है। इसके लिए हितग्राहियों का बैंक खाता आधार नंबर से लिंक होना अनिर्वाय है। जिन 84 गौठानों में यह सुविधा मिलेगी उनमें बायोमेट्रिक उपकरण से पात्र हितग्राही के बैंक खाते से नकद आहरण की सुविधा मिलेगी। बशर्ते उनके खाते में जमा राशि हो।
यह भी पढ़ें- महासमुंद जिले में अब तक की दर्ज बारिश
मुख्य कार्यपालन अधिकारी मित्तल द्वारा जारी पत्र के साथ विकासखंड/नगरीय निकाय/ सूची भी दी है।
कहा है कि सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर वी.एल.ई. की सकती है।
पत्र में कहा गया है कि हितग्राहियों को भुगतान करते के समय कोरोना दिशा-निर्देशों का
अनिवार्यत पालन किया जावे ।शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों की राशि गौठानों में http://‘‘डिजी पे‘‘
( वी.एल.ई.) के माध्यम से बैंक खाता धारक अपनी जरूरत की राशि प्राप्त कर सकेंते हैं।
डिजी पे के माध्यम से चलता-फिरता बैंक संचालित कर जरूरत अनुसार रूपए आपूर्ति की जायेगी । इसके चलते अंदरूनी इलाकों में रहने वाले लोगों को बैंक से पैसे निकालने के लिए शहरों में आने की जरूरत नहीं पढ़ेगी। वह सप्ताह में एक दिन अपने इलाके गौठानों में( वी.एल.ई.) के माध्यम से जरूरत की राशि नकद ले सकते है। संक्रमण के चलते लोग जब घरों से नहीं निकल पा रहे हैं तब उनकी जरूरतों के लिए बैंक से राशि ले जाकर डिजी पे ओर ग्राम स्तरीय उद्यमी (वीएलए) गौठानों में गो न्याय योजना, पेंशनधारी बुजुर्ग, मनरेगा, जनधन, किसान सम्मान निधि, अनुदान एवं अन्य राशि के भुगतान की बैंकिग सुविधाएं गौठानों में उपलब्ध होगी ।