तीसरी लहर आने को है शासन का यह दावा

5 जिलों में नहीं मिला कोई नया मरीज 9 अगस्त को कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं,

(छत्तीसगढ़) :- तीसरी लहर आने को है शासन का यह दावा प्रदेश भर और रायपुर में बीते सप्ताह संक्रमण की औसत दर 0.29 प्रतिशत रही, सक्रिय मरीजों की संख्या 1700 पहुंची 5 जिलों में नहीं मिला कोई नया मरीज 9 अगस्त को कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं, प्रदेश में बीते सप्ताह 3 अगस्त से 9 अगस्त के बीच कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.29 प्रतिशत रही है। इस दौरान प्रदेश भर में दो लाख 67 हजार 253 सैंपलों की जांच में 786 लोग संक्रमित पाए गए।

यह भी पड़ें = आज फिर यह क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित

पिछले सप्ताह 3 अगस्त को संक्रमण की दर 0.35 प्रतिशत, 4 अगस्त 0.32 प्रतिशत, 5 अगस्त को 0.26

प्रतिशत,6अगस्त को 0.25 प्रतिशत, 7 अगस्त को 0.28 प्रतिशत, 8 अगस्त को 0.3 प्रतिशत तथा 9 अगस्त को

0.32 प्रतिशत रही है। 9 अगस्त को पांच जिलों बालोद, कोंडागांव, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सुकमा

में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है। प्रदेश में इस दिन कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति

मृत्यु नहीं हुई । कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण प्रदेश

कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं। वर्तमान में यहां सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 1700 । बीते

सप्ताह प्रदेश में कोरोना संक्रमित कुल 12 लोगों की मृत्यु , जिनमें आठ कोमोरबिडिटी वाले मरीज भी

शामिल ।कोरोना गाइडलाइन के बिना सारे कार्य किए जा रहे सभी जगह भिड़ा एकत्रित हो रही । मनो लोगों

मे कोरोना का खौफ खत्म हो गया। उस बीच में शासन का यह दावा आश्चर्य का विषय बना हुआ ।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular