मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीसरा टीकाकरण

कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि 01 मई से प्रारंभ होने वाले इस वैक्सीनेशन के लिए जिले की सभी विकासखंडों के लिए 8-8 सौ वैक्सीन प्रदाय किए गए हैं

(जिला मुख्यालय):-मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीसरा टीकाकरण जिले में आज से तीसरे चरण का टीकाकरण निर्धारित 05 केन्द्रों में होगा प्रारंभ अंत्योदय राशनकार्ड धारी परिवार को तीसरे चरण के टीकाकरण में प्राथमिकता महामसुन्द जिले में आज से 18 वर्ष सेे 44 आयु वर्ग के नागरिकों के कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य होगा शुरू महासमुन्द 30 मार्च 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले में तीसरे चरण की वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

यह भी पढे = निःशुल्क होगा राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण

महासमुन्द जिले में आज 01 मई से 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को कोरोना वैक्सीनेशन है

का कार्य शुरू किया जा रहा है। वर्तमान में 01 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के ऐसे सभी नागरिकों

को वैक्सीन लगाया जाएगा, जो अंत्योदय राशन कार्डधारी है। इसके लिए महासमुन्द जिले में है

निर्धारित 05 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि 01 मई से प्रारंभ होने

वाले इस वैक्सीनेशन के लिए जिले की सभी विकासखंडों के लिए 8-8 सौ वैक्सीन प्रदाय किए गए हैं।
टीकाकरण के लिए महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र और महासमुन्द विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र

झाालखम्हरिया के टीकाकरण स्थल में ग्राम जामली, झालखम्हरिया एवं लभराखुर्द के पात्र हितग्राही

टीकाकरण करा सकते है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र खल्लारी के अंतर्गत बागबाहरा विकासखण्ड के

उपस्वास्थ्य केन्द्र खोपली के टीकाकरण स्थल में ग्राम खोपली, फुलवारी कला, बिहाझर एवं है

कसीबाहरा के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे है। बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बसना

विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र हबेकांटा टीकाकरण स्थल पर ग्राम हबेेकांटा, पठियापाली एवं

खवासपाली के पात्र हितग्राही टीकाकरण करायेंगे है।

इन गांवों के 18 से 44 आयु वर्ग के अंत्योदय राशन कार्डधारी नागरिक टीकाकरण स्थल में जाकर अपना अंत्योदय राशनकार्ड, आधार कार्ड पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए किसी पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular