(छत्तीसगढ़) :- इन जिलों में पॉजिविटी दर 0.05 प्रतिशत प्रदेश के 22 जिलों में 4 अक्टूबर को कोरोना का कोई नया मामला नहीं, पॉजिविटी दर 0.05 प्रतिशत कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, बलरामपुर और नारायणपुर में अभी नहीं है कोरोना का एक भी मरीज कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही,प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 232 प्रदेश के 22 जिलों में 4 अक्टूबर को कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
यह भी पड़ें = भारत में आज सुबह 7 बजे तक टीकाकरण
इस दिन प्रदेश भर में हुए 21 हजार 897 सैंपलों की जांच में दस व्यक्ति
कोरोना संक्रमित पाए गए। दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी,
बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़,
जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया,
बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर,
नारायणपुर और बीजापुर जिले में 4 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण
का एक भी मामला नहीं आया है। इस दिन रायपुर, सूरजपुर और
बस्तर जिले में एक-एक, कोरबा और दंतेवाड़ा में दो-दो तथा राजनांदगांव में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या घट रही है। प्रदेश में नहीं संक्रमितों की संख्या 232 है।
(रायपुर परदेशी को मिला जनसम्पर्क सचिव का अतिरिक्त प्रभार)
(प्रदेश) :- भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को नए दायित्व हैं।छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार परदेशी सिद्धार्थ कोमल अब सचिव मुख्यमंत्री-लोक निर्माण विभाग-विमानन-खनिज संसाधन के साथ ही जनसम्पर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।एस.भारतीदासन को आयुक्त सह संचालक जनसम्पर्क एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद के प्रभार से मुक्त करते हुए विशेष सचिव मुख्यमंत्री-कृषि-(उद्यानिकी, मत्स्य पालन, दुग्धपालन, गौठान का स्वतंत्र प्रभार) नोडल अधिकारी नरवा-गरूवा-घुरवा-बाड़ी एवं गोधन न्याय योजना का दायित्व सौपा गया है। मंत्रालय में पदस्थ उप सचिव तुलिका प्रजापति को कृषि विभाग का उप सचिव पदस्थ किया गया है।