प्रदेश के मुख्या ने अनुपूरक बजट में लिये निर्णय मंत्रिपरिषद की बैठक में

विनियोग विधेयक को आगामी विधानसभा सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा

(State Chief took important छत्तीसगढ़) :- प्रदेश सरकार की मंत्रिपरिषद ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक बजट के विधानसभा में उपस्थापन हेतु छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2025 के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही, आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अनुमान को विधानसभा में प्रस्तुत करने के लिए भी विनियोग विधेयक-2025 के प्रारूप को अनुमोदित किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई इस

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जन्मदिवस पर गृह ग्राम में लिया माँ का आशीर्वाद

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें

छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय वन सेवा अधिकारियों को

दिए जाने वाले लाभों से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय भी

शामिल है। सरकार ने 30 वर्ष की अर्हकारी सेवा पूरी कर

चुके 1992 से 1994 बैच के भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को गैर कार्यात्मक (Non-functional) आधार पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) के समकक्ष स्केल प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आवश्यक पदों के सृजन की भी मंजूरी दी गई है। इस निर्णय से वरिष्ठ भारतीय वन सेवा अधिकारियों को उनके कार्यकाल के दौरान बेहतर वित्तीय एवं प्रशासनिक लाभ मिल सकेगा,

मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय छत्तीसगढ़ के छठे विधानसभा के पाँचवे सत्र माह फरवरी-मार्च 2025 हेतु माननीय राज्यपाल के अभिभाषण का अनुमोदन खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए उपार्जित धान की शेष राशि का भुगतान हेतु स्वीकृत अतिरिक्त शासकी प्रत्याभूति राशि 3300 करोड़ रूपए की अनुमति का अनुमोदन भारतीय स्टाम्प अधिनियम-1899 (छत्तीसगढ़ संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन सरकार द्वारा अनुमोदित अनुपूरक बजट एवं विनियोग विधेयक को आगामी विधानसभा सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए आवश्यक वित्तीय प्रावधान किए जा सकें ।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे

mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847

फेस बुक पर सर्च करें  https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd

https://mns24news.com/ को गूगल पर सर्च करें

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular