(प्रदेश):- प्रदेश के मुखिया ने इन कार्यों के लिए किया इतनी राशी का वितरण C.M के पहल पर छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने वर्ल्ड बैंक ने मंजूर किए ₹2460 करोड़ का प्रोजेक्ट से 600 मॉडल स्कूलों के विकास एवं संचालन में मिलेगी सहायता इस परियोजना से गरीब और कमजोर वर्ग से आने वाले लगभग 40 लाख छात्र लाभान्वित होंग गुणवत्ता युक्त बुनियादी सुविधाओं के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में विज्ञान और वाणिज्य की शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
यह भी पड़ें = C.M नौकरी तिहर में स्टेट पॉवर कंपनी से चयनित सूची जारी
- मुख्यमंत्री ने प्रो. जे. एन. पांडेय शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्य विद्यालय में
राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव व शिक्षा सत्र 2023-24 का किया शुभारंभ।
- यह वीडियो भी देखें = https://youtu.be/zRFsvL4nXP8
- मुखिया के हाथों खाई मिठाई, तिलक हुआ और मिला गणवेश छात्रों को कराया
-
- शाला प्रवेश। इस दौरान बघेल स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए 5 करोड़ रूपये
- शाला प्रवेश। इस दौरान बघेल स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए 5 करोड़ रूपये
-
- की दी स्वीकृति। सभी विद्यार्थियों,शिक्षक-शिक्षिकाओं,प्राचार्यों और अभिभावको
- को नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई एवं बच्चों के उज्ज्वल
- भविष्य की शुभकामनाए की दूसरे चरण में वर्चुअल रूप से 4 हजार 3 सौ 18 बालवाड़ियों
का शुभारंभ किया। राज्य में बालवाड़ियों के जरिए पांच से छः वर्ष के बच्चों को बुनियादी शिक्षा के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया जाता है। गौरतलब है की खेल-खेल में शिक्षा प्रदान की जाए बच्चों को स्कूल जाने में उन्हें कोई घबराहट न लगे बालवाड़ी योजना के पहले चरण में 5 सितंबर 2022 को 5 हजार 1 सौ 73 बालवाड़ी की शुरूआत की गयी थी। जिला गरियाबंद से आए लोगों ने C.M से शिकायत एवं मांग भी की बजटीय स्वीकृति उपरांत गरियाबंद के आदिवासी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शोभा स्थित हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल उन्नयन आदेश प्राप्त नहीं हुआ 40 किमी की परिधि में कोई हायर सेकेंडरी स्कूल नहीं है।