प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना कृष्ण कुँज सांस्कृतिक और पर्यावरण का आधार

महासमुंद पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल(भा.पु.से.) के निर्देश में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कृष्ण कुँज से प्रेरित होकर जिले के सभी थाना व चौकी परिसर में हुआ वृक्षारोपण

(जिला मुख्यालय) :- प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना कृष्ण कुँज सांस्कृतिक और पर्यावरण का आधार जिले के सभी थाना व चौकी परिसर में 700 से अधिक छायादार व फलदार पौधों का किया गया रोपण पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सभी थाना/चौकी परिसर में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना कृष्ण कुंज से प्रेरित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करने एवं स्कूल के बच्चों को उक्त आयोजन में खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत शामिल करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 29.08.22 को जिले के सभी थाना प्रभारी चौकी प्रभारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ।

यह भी पड़ें =कबाड समान पर मुखबिर के सूचना मिलाने पर पुलिसिया कार्यवाही

कृष्ण कुंज योजना में महत्व के वृक्ष बरगद, पीपल, आंवला, कदम्ब

यह वीडियो देखें =https://youtu.be/k4AWxw6gHwk

के साथ-साथ औषधि के रूप में उपयोगी हर्रा, नीम जैसे कई पेड़ लगाए

http://Krishna Kunj,

गए व सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व के वृक्षों को सहेजने के लिए,

उनसे निकटता बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ में कृष्णकुंज योजना के

महत्व के बारे में जानकारी दी की गई है कृष्ण कुुंज के विकसित होने से

शहरों में होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी, वहीं थाना परिषर में बच्चों के

Krishna Kunj

खेल-कूद के लिए बेहतर स्थान मिलेगा। यहां औषधि महत्व के पौधों से

लोगों को आसानी से घरेलू इलाज के लिए औषधि मिल पाएगी। छत्तीसगढ़ के लोक जीवन और सांस्कृतिक मूल्यों की दृष्टि से कृष्ण कुंज में वट अर्थात् बरगद, पीपल, पलाश, गुलर अर्थात् उदुम्बर इत्यादि वृक्षों का धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया जाएगा जिले में फलदार,छायादार वृक्षों का रोपण थाना परिषर में किया गया।उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण,आमनागरिक जन,पत्रकारगण स स्कूल के शिक्षक व बच्चे थाना चौकी प्रभारीगण व पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular