(रायपुर):-कृषि सहायता की पहली किस्त की राशि मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संकट के बावजूद भी राज्य के किसानों के हितों की अनदेखी और उनकी जरूरतों को पूरा करने में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। खरीफ सीजन 2021 को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार किसानों की डिमांड के अनुरूप न सिर्फ खाद और बीज की व्यवस्था में जुट गई है,
यह भी पढे = राज्य में अब कोरोना संक्रमण की स्थिति
बल्कि तेजी से इनका भंडारण समितियों कराना शुरू कर दिया । खरीफ के लिए खाद- बीज की
डिमांड को देखते हुए अब तक समितियों लगभग 45 फीसद खाद और 25 फीसद प्रमाणित बीज
का भंडारण करा दिया गया है। खाद बीज भंडारण की यह प्रक्रिया अनवरत रूप जारी रहेगी ।
किसान भाई समितियों से अपनी आवश्यकताअनुरूप खाद- बीज उठाव कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ 2021 की तैयारियों के लिए किसानों को पैसे की जरूरत पड़ेगी।
इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत
आगामी 21 मई को कृषि आदान सहायता के रूप में पहली किस्त की राशि उनके खातों अंतरित
करेगी, जिससे किसान भाई खेत की तैयारी साथ साथ अन्य कृषि जरूरतों पूरा कर सकेंगे।
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि खरीफ़ 2021 के लिए राज्य में विभिन्न प्रकार के बीजों की
9 लाख 52 हज़ार 500 क्विंटल मांग को देखते हुए अब तक 6 लाख 87 हजार 32 क्विंटल
प्रमाणित पैक्ड बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कर , जिसमें से 2 लाख 33 हजार 423 क्विंटल बीज का भंडारण समितियों में करा दिया गया । समितियों में भंडारित बीज की मात्रा कुल मांग की 25 फीसद है। उन्होंने बताया राज्य में खरीफ 2021 सीजन के लिए विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का लक्ष्य 11 लाख 75 हजार मैट्रिक टन निर्धारित है