(बलौदाबाजार):- आंगनबाड़ियों में रिक्त पदों के लिए आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग की पलारी परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 52 रिक्त पदों पर भरती के लिए 31 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 12 और सहायिका के 40 पद शामिल हैं।आंगनबाड़ी सहायिका के शहरी क्षेत्रों में 5 और ग्रामीण क्षेत्रों में 35 पद रिक्तियां हैं।परियोजना अधिकारी पलारी ने बताया कि विकासखण्ड के ग्राम छेरकाडीह (छेरिया) सकरी (प) टीला, परसवानी,देवसुन्द्रा, सकरी (स) कुकदा, गातापार, सैहा, छेरकाडीह (जारा) सुन्द्रावन, बांसबिनौरी में आगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं।
यह भी पढ़े = विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी सहायिक के रिक्त पदों में ठेलकी, औरासी आंगनबाड़ी केन्द्र
एक एवं दो , परसवानी, सुन्द्रावन आंगनबाड़ी केन्द्र तीन एवं चार, जुनवानी (गिधपुरी) मलपुरी, मो
हगांव, केशला क्रमांक एक एवं तीन, दतरेंगी, छेरकाडीह(जारा) पत्थरचुआं, फुण्डरडीह कोदबा, गिध
पुरी क्रमांक 1 एवं दो, गिर्रा, कोसमंदा, नवागांव, बैजखपरी में दो पद, फुण्डरडीह, गातापार, गाड़ाभा
ठा, मल्लीन, मुसवाडीह, जर्वे, देवांगांव, बिनौरी, जारा, खैरा,दतान ख एवं लरिया शामिल हैं।
पलारी नगर पंचायत क्षेत्र के पांच आंगनबाड़ी सहायिका में वार्ड क्रमांक 3, वार्ड 10, वार्ड 12 एवं वा
र्ड 15 में दो पद के लिए भरती की जायेगी।
आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय पलारी में 31 मार्च
तक केवल पंजीकृत डाक अथवा कुरियर से स्वीकार किये जाएंगे।
{ग्राम नर्रा में उचित मूल्य दुकान के लिए दावा-आपत्ति 19 मार्च तक}
छत्तीसगढ़...