(दंतेवाड़ा):-फाइटर आरक्षक पदों पर बंफर भर्तीकार्यालय पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा में बस्तर फाइटरआरक्षक (जी.डी.) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक पुरूष महिला उम्मीदवारों (जिले के स्थानीय निवासी) से आवेदन पत्र 12 नवम्बर 2021 तक सायं 5:30 बजे कार्यालय पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा में कार्यालयीन समय पर सीधे जमा किये जा सकते है।
यह समाचार पढ़ें= स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती
जिले में अनारक्षित पद पर 18, अपिवर्ग 42, अनुसुचित जाति 12, अनुसूचित जनजाति 228 रिक्त पदो पर भर्ती
की जानी है। बस्तर फाईटर के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़/
मध्यप्रदेश राज्य स्थित विद्यालय से 10वीं उत्तीर्ण होना तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 5वीं कक्षा पास पात्र होंगे
यह समाचार भी पढ़ें= कोविड -19 एंटीजन जांच की पात्रता निजी लैबों को
प्रदेश में नक्सल पीडि़त परिवार तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहा, शिविरों में निवासरत परिवार से संबंधित सभी
श्रेणी के उम्मीदवार 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर ही पात्र होंगे।
अभ्यर्थी के पास शारिरीक अहर्ताएं अन्तर्गत उंचाई 163 सेमी. या उससे अधिक (अनारक्षित वर्ग, अनुसूचित जा
ति, तथा अन्य पिछड़ा वर्ग पुरूष अभ्यार्थियों के लिए) उंचाई 150 सेमी उससे अधिक (अनुसूचित जनजाति वर्ग
के पुरूष अभ्यार्थियों के लिए) उंचाई 153 सेमी या उससे अधिक (अनारक्षित वर्ग, अनुसूचित जाति, तथा अन्य
पिछड़ा वर्ग महिला अभ्यर्थियों के लिए) उंचाई 148 सेमी या उससे अधिक होना चाहिए। (
सभी उम्मीदवारों को 22 नवम्बर से शारीरिक नापजोख एवं प्रमाण पत्रों की जांच हेतु परीक्षा स्थल पर प्रातः 06ः30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है।
यह समाचार भी...