(महासमुंद):- मिठाई दुकानों पर कार्यवाही19 हजार चालान रक्षाबंधन त्यौहार आता देख ज़िले के सभी एसडीएम सतर्क हो गए।उन्होंने इसके लिए राजस्व अधिकारियों, नगर पालिका और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों की एक टीम गठित कर इलाक़े के ज़्यादातर मिठाई,होटल और रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। साफ़-सफ़ाई नहीं पाए जाने या दूषित खाद्य-पदार्थ पाए जाने वाले प्रतिष्ठानो-दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई के अलावा नमूने जाँच हेतु लिए जा रहे है।
यह भी पड़ें = तीसरी लहर आने...