स्वदेशी मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि पी' का डीआरडीओ द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया

(रक्षा मंत्रालय डीआरडीओ ने 18 दिसंबर, 2021 को 1106 बजे की जारी)

(दिल्ली):- स्वदेशी मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 18 दिसंबर, 2021 को 1106 बजे ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि पी’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। विभिन्न टेलीमेट्री,रडार,इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल स्टेशन और पूर्वी तट के साथ स्थित डाउन रेंज जहाजों ने मिसाइल ट्रेजेक्टरी और मानकों को ट्रैक किया तथा उनकी निगरानी की।

यह खबर भी पढ़ें =देश में 1 करोड़ रोजगार केंद्र की योजना देखें

इस मिसाइल ने उच्च स्तर की सटीकता के साथ सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा करते हुए अपने

लक्ष्य का अनुसरण किया।नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि पी’ का डीआरडीओ द्वारा

सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया अग्नि पी डुअल रिडनडेंट नेविगेशन तथा मार्गदर्शन प्रणाली के

साथ एक दो चरणों वाली केनिस्ट्राइज्ड सॉलिड प्रोपेलेंट बैलिस्टिक मिसाइल है। इस दूसरे उड़ान

परीक्षण ने प्रणाली में एकीकृत सभी उन्नत प्रौद्योगिकियों के भरोसेमंद प्रदर्शन को साबित किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी और प्रणाली के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। पूर्वी तट के साथ स्थित डाउन रेंज जहाजों ने टेलीमेट्री,रडार,इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल स्टेशन मिसाइल ट्रेजेक्टरी इस मिसाइल ने उच्च स्तर और मानकों को ट्रैक किया रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ.जी सतीश रेड्डी ने कई अतिरिक्त विशेषताओं के साथ दूसरी विकास उड़ान परीक्षण करने के लिए टीम के प्रयासों की सराहना की तथा एक ही कैलेंडर वर्ष के भीतर लगातार सफलता के लिए बधाई दी।

यह वीडियो भी देखें =https://youtu.be/9JD-ri1Gg9c

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण

अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल

करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular