पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्यवाही

जरकिन में भरी कुल 20 लीटर एवं 10 लीटर वाली सफेद प्लास्टिक जरकीन मे 10 लीटर कुल 30 लीटर देशी महुआ शराब कीमती रुपये 6000 को जप्त कर धारा 34(2) आब.एक्ट. की कार्यवाही कर

(महासमुंद):- पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महासमुंद मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा पुपलेश कुमार पात्रे के मार्गदर्शन थाना प्रभारी पी डी कुजूर थाना सांकरा के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही थी की दिनाँक 03/10/2020 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर सांकरा

यह भी पढ़े- पुलिस अधीक्षक द्वारा तस्करों पर कार्यवाही

लालमाटी रोड कच्ची रास्ता किनारे के पास दो व्यक्ति नीले एवं सफेद रंग

प्लास्टिक जरकिन मे शराब बिक्री वास्ते रखा है कि सूचना पर जिसे घेराबंदी

कर आरोपी 01 रविंद्र नाथ कश्यप पिता हेमनाथ उम्र 21 साल निवासी छोटे लोरम

(लालपुर)02 गौरी शंकर कश्यप पिता बिरंची कश्यप उम्र 28 साल साकिन छोटेलोरम(लालपुर)थाना सांकरा को पकडा जिसके कब्जे से एक 30 लीटर वाली नीला प्लास्टिक जरकिन में भरी कुल 20 लीटर एवं 10 लीटर वाली सफेद प्लास्टिक जरकीन मे 10 लीटर कुल 30 लीटर देशी महुआ शराब कीमती रुपये 6000 को जप्त कर धारा 34(2) आब.एक्ट. की कार्यवाही कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है इस कार्यवाही में ,प्रधान आर 122 रामचरण चौहान ,आर. नरेंद्र बीसी, सूरज निराला, ज्ञान सिंह सिदार, खिलेश्वर बंजारे, म आर हेमलता सिदार का योगदान रहा।

(झलप अंचल से बड़ी खबर)

http://sagon

झलप बिगब्रेकिंग:- समीपस्थ ग्राम सिंघरुपाली में कल वन विभाग की टीम

एक घर मे छापा मारा,4-5 सागौन गोला जब्ती होने की खबर वही पड़ोस के

एक दूसरे घर मालिक वन विभाग के अमले की आने की जानकारी मिलते

घर मालिक घर मे ताला लगाकर गायब हो गया, ग्रामीणों के अनुसार उक्त घर के पीछे में भारी मात्रा में सागौन लकड़ी होने की खबर,वन अमला कल से रात भर अभी तक घर मालिक के आने का कर रहा इंतजार,संभवतः आज ग्राम कोटवार की मौजूदगी में घर के पीछे में लकड़ी जब्ती की कार्यवाही कर सकता

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular