ऑटोमोबाइल सेक्टरों में लगातार वृद्धि

छत्तीसगढ़ में पिछले साल से ज्यादा कारों की हुई बिक्री ऑटोमोबाइल सेक्टर में रौनक लगातार बरकरार

(छत्तीसगढ़):- ऑटोमोबाइल सेक्टरों में लगातार वृद्धि छत्तीसगढ़ के ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगातार रौनक बनी हुई है। प्रदेश में जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में ज्यादा कारों की बिक्री हुई है। पिछले साल के जनवरी माह में जहां 4523 कारें प्रदेश में बिकीं थीं वहीं इस साल जनवरी माह में 4644 कारों की बिक्री हुई है। यह संख्या बीते दिसम्बर माह में 4233 बिकी कारो की संख्या से भी अधिक है।

यह भी पढे = प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग


 गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से देश में मंदी का माहौल लेकिन प्रदेश इसके प्रभाव से

अछूता रहा है। इस दौरान प्रदेश के ऑटोमोबाइल सेक्टर के साथ ही अन्य सेक्टरों लगातार वृद्धि

दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं

यह भी पढे = 15 वर्ष तक के बच्चों का प्रदेश में टीकाकरण

की वजह से यहां के बाजारों में रौनक बनी रही। इस साल शासन ने समर्थन मूल्य पर 93 लाख

मीटरिक टन से अधिक धान की खरीदी की, जिससे पिछले 20 सालों की धान खरीदी का रिकार्ड

टूट गया है। इसके साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 19 लाख किसानों को 10

हजार रुपए प्रति एकड़ के मान से 5750 करोड़ रुपए की आदान सहायता लाभान्वित किया जा

रहा है। इस योजना के तहत शासन ने चार किश्तों में सहायता राशि के भुगातन का निर्णय लिया

था, जिसकी तीन किश्तों के 4500 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका इसके एवज लगभग 72 करोड़ रुपए का

भुगतान किसानों को किया जा चुका है। सुराजी गांव योजना के तहत गांव-गांव में 09 हजार 50

गोठानों का निर्माण स्वीकृत किया गया है, इनमें से 05 हजार 195 गोठानों का निर्माण पूरा हो चुका है संग्रहित कुल लघु वनोपजों का 73 प्रतिशत अकेले छत्तीसगढ़ में संग्रहित हुआ।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular