राज्य में अब कोरोना संक्रमण की स्थिति

जीवन से बढ़कर कुछ नहीं सावधानी बरतना जरूरी- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य में अब संभलने लगी है कोरोना संक्रमण की स्थिति

(रायपुर):-राज्य में अब कोरोना संक्रमण की स्थिति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी लोगों के समन्वित प्रयास से राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति धीरे-धीरे संभलने लगी इस पर पूरी तरह से नियंत्रण के लिए अभी भी कड़ाई और सावधानी बरतने की जरूरत है।

यह भी पढे = वैक्सीनेशन के बाद भी सावधानी अनिवार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम और लोगों के जीवन रक्षा के लिए उन तमाम

उपायों और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ,जो जरूरी है।

यह भी पढे = कलेक्टर ने कोविड वैक्सीन का अवलोकन किया

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर राजनांदगांव, कबीरधाम, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा,

नारायणपुर, सुकमा, कोंडागांव और  कांकेर जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति , बचाव एवं

रोकथाम के उपाय, कोरोना संक्रमितों के इलाज, कोरोना  दवा किट  वितरण की स्थिति और

कोरोना जांच की अद्यतन स्थिति की समीक्षा । मुख्यमंत्री ने कहा सीमावर्ती इलाकों में बाहर

से आने वाले लोगों का अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट किया जाए। उन्होंने राज्य के सभी चेकपोस्ट

और चौकियों पर कोरोना की जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा

यह भी पढे = मुख्यमंत्री ने I.I.T भिलाई में नए सितारेे जड़ेे

कि फील्ड में पदस्थ अधिकारियों से चर्चा करने से यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई है कि बाहर से

आने वाले लोगों, शादी – ब्याह, त्यौहार आदि के आयोजन से गांवों में कोरोना संक्रमण बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन और सावधानी जरूरी है ।

 उन्होंने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने और उन्हें निरंतर समझाइश देने की बात कही । शादी – ब्याह में 10 से अधिक लोग शामिल न हो , इसके लिए उन्होंने सभी समाज के प्रमुखों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की मदद से वातावरण का निर्माण करने को कहा।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular