विशेषज्ञों का मानना है कि सिर्फ 5.56 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडीज का पाया जाना अच्छे संकेत नहीं है। जितने ज्यादा लोगों में एंटीबॉडीज मिलेगी, उतना संक्रमण के फैलाव पर रोक लगेगी। उधर, रिपोर्ट में इस बात का साफ-साफ उल्लेख है कि कुल लिए गए 5,083 सैंपल में से 283 में एंटीबॉडी मिली। जिनमें आम लोग 97 और 186 उच्च जोखिम वाले लोग हैं। यानी उच्च जोखिम वालों को वायरस आम लोगों की तुलना में दोगुनी गति से हमलावर है। स्पष्ट है कि बुजुर्गों को बचाने की जरुरत है, वे इस वायरस से सुरक्षित नहीं है।आईसीएमआर देश का सर्वोच्च शोधकर्ता संस्थान है। उनका सर्विलेंस का अपना वैज्ञानिक तरीका है, उसी के आधार पर गणना की गई है।हमें अब और भी ज्यादा सजग रहने की जरुरत है।
(प्रदेश):- प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2610 नए मामले सामने आए हैं और 2416 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 15 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
(मेडिकल बुलेटिन के अनुसार)
1- रायपुर 308
2- दुर्ग 234
3- महासमुंद 56
4- धमतरी 65
5- बिलासपुर 149
यह भी पढ़े-प्रदेश में कोरोना संक्रमण सैंपलों की जांच
राज्य अब तक सामने आए कुल 1 लाख 21 हजार 400 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 91 हजार 77 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1031 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 29 हजार 292 मरीजों का उपचार जारी है।रायगढ़ 219, कोरबा 204 जांजगीर 174,बस्तर 123, राजनांदगांव 109, कोरिया 104, दंतेवाड़ा 101, बलरामपुर 79, बालोद 72, कांकेर 70, बीजापुर 68, मुंगेली 61, बेमेतरा 57,सुकमा 45, सूरजपुर 46, सरगुजा 49, बलौदाबाजार 44, कोंडागांव 39, कवर्धा 35, नारायणपुर 33, गरियाबंद 24, जशपुर 22, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 14 और अन्य राज्य 06 मरीज शामिल हैं।
(एंटीबॉडी पाए जाने का मतलब)
प्रदेश के 10 जिलों के 5.56 प्रतिशत लोगों में ही कोरोना वायरस के विरुद्ध एंटीबॉडीज पाई हैं। यानी 94.44 प्रतिशत लोग सुरक्षित नहीं इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) की सीरो सर्वे रिपोर्ट में ये चौंकाने वाला तथ्य सामने आए जो इस बात को प्रमाणित करते हैं कि छत्तीसगढ़ में पीक अभी कोसो दूर है और वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा टला नहीं है।सतर्क रहने की जरुरत रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा एंटीबॉडीज रायपुर जिले के व्यक्तियों में पाई गई। टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री
Like this:
Like Loading...
- Advertisement -